सिटी पोस्ट लाइव : RJD के राष्ट्रिय अध्यक्ष लालू यादव ने बिहार सरकार की तुलना कोरोना से कर दी है.उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करके कहा है कि राज्य सरकार और कोरोना में कुछ समानताएं हैं. दोनों जनजीवन के लिए खतरनाक हैं और दोनों नजर भी नहीं आ रहे हैं. बक्सर के पास गंगा में शवों को लेकर भी राज्य सरकार पर लालू यादव ने तंज कसा है.उन्होंने अपने एक दुसरे ट्वीट में लिखा है कि सरकार ने जीते-जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और इलाज नहीं दिया. अब मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफन और जमीन नसीब हुआ है. लालू ने लिखा कि शवों को गंगा में फेंककर दुर्गति कर दी है. शवों को कुत्ते नोच रहे हैं.हिंदुओं के शवों को दफनाया जा रहा है. सरकार इंसानियत को कहां ले जा रही है?
गौरतलब है है कि बक्सर और गाजीपुर बिहार बॉर्डर पर दो दिन पहले सौकड़ों लाशें गंगा नदी में मिली थीं.गंगा नदी में मिली ये तमाम लाशें कोरोना मरीजों की थी.एकसाथ गंगा नदी में सैकड़ों कोरोना मरीजों के शव मिलने से कोरोना की भयावहता सामने आ गई है.सरकार भले सफाई दे और शवों को यूपी का बताकर अपना पल्ला झाड ले लेकिन अभीतक इन शवों की पहचान तक नहीं हो पाई है.