सुशील मोदी की भविष्यवाणी लालू हीं होंगे आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा-‘नाटक करती है राजद’

City Post Live - Desk

 सुशील मोदी की भविष्यवाणी लालू हीं होंगे आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा-‘नाटक करती है राजद’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने यह भविष्यवाणी कर दी है कि आरजेडी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हीं होेंगे। दरअसल डिप्टी सीएम ने आरजेडी के आगामी सांगठनिक चुनाव को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सबको पता है लालू हैं राजद के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे फिर आरजेडी सांगठनिक चुनाव का नाटक क्यों करती है। मोदी ने कहा है कि राजद में जब तय है कि लालू प्रसाद चाहे कितने ही बीमार हों, कितने ही आर्थिक घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले में वे आरोपी अथवा सजायाफ्ता हो जाएं, पार्टी के सुप्रीमो वही चुने जाएंगे। ऐसे में संगठनात्मक चुनाव का नाटक बार-बार क्यों किया जाता है।

मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद जेल से सरकार चलाने का ‘कीर्तिमान’ कायम कर बिहार को शर्मिंदा कर चुके हैं। जेल से ही हाल के संसदीय चुनाव में टिकट बंट गए। आगे भी ऐसे ही चलेगा। राजद ने संविधान और आंतरिक लोकतंत्र का सम्मान किया होता तो विधानसभा से 25 दिन गायब रहने वाला व्यक्ति नेता विरोधी दल जैसे महत्वपूर्ण पद पर न होता।

Share This Article