NPR में जातीय जनगणना का काॅलम चाहते हैं लालू, कहा-‘60 प्रतिशत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं हैं?’
सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनपीआर में जातिगत जनगणना का एक काॅलम जोड़ने की मांग की है। एनआरसी और एनपीआर पर लालू का एक ताजा ट्वीट सामने आया है जिसमें लालू ने लिखा है-‘कथित एनपीआर, एनआरसी और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ों खर्च होंगे। सुना है एनपीआर में अनेकों अलग-अलग काॅलम जोड़ रहे हैं लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक काॅलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60 प्रतिशत अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं हैं जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?
कथित NPR, NRC और 2021 की भारतीय जनगणना पर लाखों करोड़ खर्च होंगे। सुना है NPR में अनेकों अलग-2 कॉलम जोड़ रहे है लेकिन इसमें जातिगत जनगणना का एक कॉलम और जोड़ने में क्या दिक्कत है?
क्या 5000 से अधिक जातियों वाले 60% अनगिनत पिछड़े-अतिपिछड़े हिंदू नहीं है जो आप उनकी गणना नहीं चाहते?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 28, 2019
आपको बता दें कि सीएए एनआरसी और एनपीआर को लेकर लगातार विरोध और प्रदर्शन हो रहा है। बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी इसे लेकर हाल हीं में सड़क पर उतरी थी। पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सीएए और एनआरसी का विरोध करते रहे हैं। सीएए एनआरसी और एनपीआर को लेकर पटना में आज कांग्रेस सड़क पर उतरने वाली है।