मुंबई से इलाज करवा कर घर लौटे लालू यादव, एयरपोर्ट पर पहुंचे हजारों समर्थक
सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इलाज करवाने के बाद रविवार को पटना पहुंचे. इस दौरान लालू के समर्थकों की भारी भीड़ पटना एयरपोर्ट पर देखने को मिली. लालू के साथ उनकी बेटी मिसा भारती और हनुमान भोला यादव मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने बताया कि लालू की तबियत पहले से बेहतर है. बता दें मुंबई के एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट में लालू यादव के फिस्टुला का ऑपरेशन पिछले दिनों हुआ था. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने लालू यादव को 3 महीने आराम की सलाह दी थी. पिछलीबार लालू यादव चार जून को मुंबई स्थित अस्पताल से पटना लौटे थे. अस्पताल में जांच के दौरान उनके शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी की शिकायत पायी गयी थी. चिकित्सकों ने सलाह दी थी कि फिस्टुला के ऑपरेशन के पूर्व शरीर में हिमोग्लोबिन का स्तर सामान्य होना जरूरी है. वे अस्पताल की जगह घर में रहकर भी नियमित खान-पान व अन्य उपायों से हिमोग्लोबिन के स्तर में वृद्धि कर सकते हैं. दो सप्ताह बाद उन्हें पुन: ऑपरेशन के लिए आने की सलाह दी गई थी. जिसके लिए वे मुंबई के एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट भर्ती हुए थे.
अब जब लालू पटना लौट आए हैं तो राजनीति की गर्मी भी महसूस होने लगी है. दरअसल बिहार में मचे राजनीतिक घमशान के बीच लालू यादव के अस्पताल से पटना वापसी को लेकर सियासी हलके में अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है. चर्चा है कि लालू यादव अपने इस दौरे के दौरान सीटों के बंटवारे से संबंधित फैसले ले सकते हैं.नीतीश कुमार के महागठबंधन में आने को लेकर मचे घमशान पर भी वो अहम् फैसले ले सकते हैं.सूत्रों के अनुसार आज भी लालू यादव नीतीश कुमार के वापसी के खिलाफ नहीं हैं. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव को फोन करके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. नीतीश कुमार का फोन करना बिहार में एक नए सियासी समीकरण का संकेत माना जा रहा था. जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन से अलग होने और बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश ने पहली बार लालू से करीबी दिखाई थी.