लालू की ओर से जमानत के लिए विशेष सुनवाई का किया गया आग्रह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाले में सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव को जेल से बाहर निकलने से रोकने के लिए एक ओर जहां सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का संकेत दिया गया हैं, वहीं दूसरी ओर चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर विशेष सुनवाई का आग्रह किया गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने ईमेल के माध्यम से हाई कोर्ट से यह गुहार लगाई है कि आगामी 6 नवंबर को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की जाए। याचिका के माध्यम से उन्होंने अदालत को बताया है कि दुमका कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट से जो सजा दी गई है,  उसकी आधी सजा वह जेल में काट लिए हैं, वे कई बीमारियों से ग्रस्त हैं तथा 71 वर्ष का उम्र हो गया है।  जेल की हिरासत अवधि को दिखाते हुए उन्होंने जमानत की मांग की।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद को बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की बिशेष अदालत से 4 मामले में सजा दी गई है, तीन मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल गयी है, जबकि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में अभी वे जेल में सजा काट रहे हैं हालांकि वर्तमान में वे जेल में है और लेकिन विभिन्न बीमारियों की वजह से उन्हें रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह भी ज्ञातव्य हो कि चारा घोटाला के पांचवें मामले जो डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले उस पर अभी सीबीआई कोर्ट में मामला चल रहा है उसमें अभी सजा नहीं दी गई है।

Share This Article