जातीय जनगणना को लेकर लालू प्रसाद यादव 31 मई को करेंगे बैठक |

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव –   बिहार में लागातार जातीय जनगणना को लेकर  मांग तेज है | जातीय जनगणना को लेकर जदयू और राजद  के बोल मिल रहे है तो वही बीजेपी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही दिया है वही नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव से मुलाकात भी कि थी |नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिल चुके हैं।

 

राष्ट्रीय जनता दल अपने विधायक

लेकिन इसके बाद केन्द्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि वह जाति जनगणना नहीं कराएगी। हलाकि 1 मई को इसको लेकर सर्वदलीय बैठक 1 जून को बुलाया गया है |लेकिन  इससे  पहले 31 मई को लालू- तेजस्वी की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल अपने विधायक व पार्षदों के साथ बैठक करेगी। राजद की यह बैठक पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होगी|

 

विधायकों से एक साथ बातचीत करेंगे।

जहां लालू प्रसाद भी पटना आने पर रहते हैं। इस बैठक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि लालू प्रसाद खुद इसे संबोधित करेंगे। लगभग 11 माह बाद लालू प्रसाद अपने विधायकों से एक साथ बातचीत करेंगे। बैठक में लालू प्रसाद इस पर अपनी राय रखेंगे कि जाति जनगणना का स्वरुप कैसा हो। वे विधायकों से भी इस संबंध में उनकी राय पूछेंगे। जाति जनगणना के फायदे से आम तौर पर सभी विधायक वाकिफ हैं फिर भी बताया जाएगा कि बिहार की बहुसंख्यक जनता के हित में जाति जनगणना किस तरह से जरूरी है। आरक्षण पर इसका कैसा असर पड़ेगा और कमंडल के जवाब में मंडल की राजनीति को जाति जनगणना कितनी ताकत देने वाला है।

Share This Article