सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकल चुके है। हालांकि करीब डेढ़ घंटे तक ज्यादा इस मुलाकात के बाद लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों ने मीडिया से बात किये बिना बाहर निकल गये।
मेडिकल बोर्ड की बैठक के बाद बेहतर इलाज के लिए लालू प्रसाद को एम्स या अन्य बेहतर चिकित्सीय संस्थान भेजे जाने को लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जेल में रहने के कारण जेल मैनुअल के तहत आवश्यक प्रक्रिया को पूरी करने के बाद एयर एंबुलेंस से रांची से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। एयर एंबुलेंस से शाम करीब छह बजे के आसपास दिल्ली एम्स ले जाये जाएंगे लालू प्रसाद, आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी, कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।