सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे लालू प्रसाद,सदस्यता के लिए देनी होगी दोगुनी रकम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद 12 फरवरी से पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे.लालू प्रसाद एकबार फिर से अपनी पार्टी राजद को पहले जैसा मजबूत बनाना चाहते हैं.RJD के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता ने बताया कि कुछ वरिष्ठ सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर लालू प्रसाद सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इसका पूरा शिड्यूल तैयार है. उन्होंने बताया कि हमने कोई लक्ष्य नहीं रखा है क्योंकि RJD के समर्थकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि सदस्यता बनाने का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है.

पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा राजद के समर्थक ही जीत कर आए हैं. राजद इसका इस्तेमाल विधान परिषद से लेकर अन्य चुनाव में भी करना चाहती है. निचले स्तर पर अपने समर्थकों की बुलंद जीत से उत्साहित होकर ही राजद ने 24 सीटों पर हो रहे एमएलसी के चुनाव में कांग्रेस को अकेले छोड़ दिया है. महागठबंधन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.इस बार पार्टी ने सदस्यता शुल्क 10 रुपए निर्धारित किया गया है. संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए बनाए गए सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि सदस्य वही बन सकता है जो शराब नहीं पीता है, समाजवादी और लोकतांत्रिक व्यवस्था में जिसकी आस्था हो और धर्मनिरपेक्ष हो.

Share This Article