बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में लालू प्रसाद की कोर्ट में पेशी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गुरुवार को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी हुई। रांची के डोरंडा कोषागार से 1994-95 में 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी और लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री कार्यकाल में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में धारा 313 के तहत उनका बयान दर्ज कराया गया।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में लालू प्रसाद के अलावा पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आर.के. राणा समेत 11 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे है। इससे पहले आज लालू प्रसाद यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स के पेइंग वार्ड से कोर्ट परिसर लाया गया है। अदालत परिसर में लालू प्रसाद से मुलाकात करने और उन्हें देखने के लिए कई राजद कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद थे।