सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिर मुश्किलों से घिरते दिख रहे हैं. पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव जमानत पर जेल से बाहर आए थे. उनकी सेहत बहुत ज्यादा ख़राब थी. हालांकि सेहत अभी भी ठीक नहीं है. लेकिन वे पहले से ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. लगातार वे अपने पुराने साथियों से भी मिल रहे हैं. लेकिन इस बीच अब उनकी मुसीबत बढ़ता दिखाई दे रहा है.
चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में रांची स्थित सीबीआई कोर्ट ने बचाव पक्ष की अर्जी को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि फिजिकल मोड में बहस करने की इच्छा वाले कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बहस कर सकते हैं. उनके लिए कोर्ट बैठेगी.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव सहित 77 आरोपितों ने फिजिकल कोर्ट शुरू होने तक सुनवाई टालने की अर्जी दाखिल की थी. जाहिर है कि कोर्ट मामले के जल्द निबटारे के मूड में है. ऐसे में अगर चारा घोटाला के अन्य मामलों की तरह डोरांडा कोषागार के मामले में भी सजा होती है तो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर रांची के होटवार जेल जा सकते हैं.