लालू यादव की सेहत में सुधार, पैरों का जख्म भी हुआ ठीक लेकिन हो गए हैं कमजोर

City Post Live

लालू पहले से हुए स्वस्थ, पैरों का जख्म भी हुआ ठीक

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजद सुप्रीमो लालू यादव का इलाज इन दिनों रिम्स में चल रहा है। शुक्रवार को रिम्स के डॉक्टर डीके झा ने कहा कि लालू पहले से ठीक हैं। उन्हें किसी तरह की फिलहाल समस्या नहीं है। लालू पिछले कुछ महीनों से इलाज के लिए रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। उन्हें शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी कई अन्य बीमारियां हैं । डॉक्टर की मानें तो अब वह पूरी तरीके से स्वस्थ्य हैं। लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा ने जानकारी देते हुए कहा कि अब पूरी तरीके से स्वास्थ है। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। उनके पैरों में जो जख्म थे वह भी पूरी तरीके से ठीक हो गए है। ब्लड प्रेशर और शुगर भी कंट्रोल में है। उनका पैर का भी घाव ठीक है।

गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं. रांची बिरसा मुंडा जेल के कैदी है. उनका ईलाज रांची रिम्स में चल रहा है. पिछले कुछ महीनों से उनकी तबियत खराब चल रही है. पंद्रह दिन पहले उनकी सेहत बहुत खराब हो गई थी. उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड सुगर कण्ट्रोल नहीं हो रहा था. इन्फेक्शन की शिकायत थी. उनकी परिवार की चिंता बेहद बढ़ गई थी. उनको बेहतर ईलाज के लिए दिल्ली एम्स भेंजने की मांग उठने लगी थी. लेकिन मेडिकल बोर्ड ने अभी उन्हें रांची रिम्स में ही रखने का फैसला ले लिया था. अब उनकी सेहत में लगातार सुधार आ रहा है.लेकिन उनके करीबी आरजेडी विधायक भोला यादव का कहना है कि अभी भी उनकी सेहत में संतोषजनक सुधार नहीं है.

गौरतलब है कि रिम्स में लालू यादव को शनिवार के दिन यानी आज ही अपने तीन लोगों से मिलने दिया जाता है. आज उनसे कौन मिलने पहुँच रहा है, इसको लेकर तस्वीर अभीतक साफ़ नहीं है.वैसे सुबह से ही लालू यादव का हालचाल जानने उनके समर्थक रांची रिम्स अस्पताल पहुँच चुके हैं.

Share This Article