सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव पर RIMS में दरबार लगाने का आरोप लग रहा है.लालू यादव अस्पताल में ही दरबार लगा रहे हैं और वही से फरमान जारी कर रहे हैं. RIMS में RJD के बिहार झारखंड के बड़े नेता बिना किसी रोक-टोक उनसे मिल रहे हैं. उन्हें ऐश-ओ-आराम की सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. होटवार जेल के अधीक्षक इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं. RIMS के पेइंग वार्ड में तीन शिफ्ट मिलाकर 36 जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं. प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DMFD) भी लगाया गया है.लेकिन किसी के आने जाने पर कोई पाबन्दी नहीं,जिनसे लालू यादव मिलना चाहते हैं आराम से मिल रहे हैं.
दिखाने के लिए पुलिस अधिकारी रोज वहां निरिक्षण के लिए पहुँचते हैं.वहां तैनात कर्मियों को किसी भी कीमत जेल मैनुअल का उल्लंघन नहीं होने का निर्देश भी देते हैं.लेकिन फिर भी दरबार सज रहा है.प्रशासन के नाक के नीचे बेखौफ-बेरोकटोक लालू के दरबार में लोग हाजिरी लगा रहे हैं.जेल मैन्युअल के मुताबिक, लालू यादव से कोई भी व्यक्ति बिना जेल प्रशासन की अनुमति के नहीं मिल सकता है. लालू अगर टहलने भी निकलेंगे तो पुलिस के जवान उनके साथ तैनात रहेंगे. जेल प्रशासन की तरफ से मुलाकाती का दिन शनिवार को तय किया गया है. इस दिन केवल 3 लोग ही लालू से मिल सकते हैं.लेकिन यहाँ तो सरकार का नहीं लालू जी का नियम कानून चलता है.