घर वापस आने को तैयार हुए तेजप्रताप, लालू लगातार बेटे के साथ मौजूद नेताओं से जान रहे हाल

City Post Live - Desk

घर वापस आने को तैयार हुए तेजप्रताप, लालू लगातार बेटे के साथ मौजूद नेताओं से जान रहे हाल

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने तो अपनी पत्नी से तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में देकर परिवार में कोहराम मचा दिया है. तो वहीं  तेजप्रताप यादव आज शाम तक पटना पहुंचेंगे. इससे पहले रविवार को पटना आने के क्रम में वो गया में ही रूक गए थे. इस प्रकरण के बाद से ही उनके परिवारवालों द्वारा मान-मनौवल का लगातार प्रयास किया जा रहा था. कहा जा रहा है कि परिवार के इस प्रयास के बाद ही तेजप्रताप यादव वापस पटना आने को तैयार हुए हैं. तेजप्रताप अभी गया में हैं और उनको तेज बुखार है. पूर्व मंत्री तेजप्रताप बीती रात बोधगया पहुंचे थे जहां उन्हें फीवर और लूज मोशन की शिकायत थी. इसके बाद स्थानीय सीएचसी के डाक्टर ने जांच कर दवा दी थी.

बताया जा रहा है कि बीमार पड़े तेजप्रताप को घरवाले लगातार वापस लौटने के लिए मना रहे थे. लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे. उन्हें डर है कि घर जाने के बाद फिर परिवार वाले उन्हें घेरकर तलाक न लेने की सलाह देंगे. इसलिए वे घर वापस नहीं आना चाहते थे. वही इससे पहले तेजप्रताप ने तलाक को लेकर घरवालों का साथ नहीं मिलने से काफी नाराज भी हैं. और उन्होंने आत्महत्या की भी धमकी दे डाली. जिसके बाद से घर वाले भी डर से गए हैं. इसलिए वे उन्हें घर बुलाने का लगातार परयास कर आहे थे. जिसपर अब तेजप्रताप मान गए और घर वापस आने को तैयार हुए हैं.

बता दें तेजप्रताप बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत और बाराचट्टी विधायक समता देवी के साथ होटल में मौजूद हैं. लालू प्रसाद यादव स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत से लगातार संपर्क में है और उन्हें समझाने की सलाह दे रहे हैं. इससे पहले रविवार को ही रांची में तेजप्रताप ने अपने पिता लालू यादव से मुलाकात की थी. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक राबड़ी आवास पर तेजप्रताप के पहुंचने के बाद ही फिर से सुलह की कोशिश होगी. इसके साथ ही तेजप्रताप की आज शाम ऐश्वर्या राय से भी मुलाक़ात हो सकती है. मालूम हो कि बीते शुक्रवार को ही तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल की है.

Share This Article