लालू ने गढ़ लिया है आरजेडी का चुनावी नारा, ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी साल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक्टिव हो गये हैं। लालू ने आरजेडी का चुनावी नारा भी गढ़ लिया है। लालू ने नारा दिया है-‘दो हजार बीस, हटाओ लालू ने गढ़ लिया है आरजेडी का चुनावी नारा, ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’। लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और एक ट्वीट कर नारा दिया है-दो हजार बीस, हटाओ नीतीश. बिहार में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन है. अगला चुनाव भी दोनों पार्टियां एक साथ लड़ सकती हैं. ये संभावना इसलिए भी मजबूत दिखाई दे रही है क्योंकि झारखंड में दोनों दल साथ थे और नतीजा भी काफी अच्छा सामने आया. बिहार चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने एक सुर में जेडीयू पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस के रणनीतिकार बिहार में झारखंड का इतिहास दोहराने के लिए इस कोशिश में जुटे हैं कि बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के साथ उसका गठबंधन जमीन पर भी मजबूत दिखे. झारखंड में गठबंधन का जीत का बहुत बड़ा कारण गठबंधन में शामिल दलों की ओर से अपने मतदाताओं को सहयोगी दलों में वोटों का शिफ्ट कराना भी है.
दो हज़ार बीस
हटाओ नीतीश
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 4, 2020
आरजेडी शुरू से नीतीश कुमार पर हमला बोलती रही है. अब झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने के बात आरजेडी और हमलावर होती दिख रही है. लिहाजा लालू यादव ने ‘दो हजार बीस हटाओ नतीश’ का नारा देकर एक तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाने की नसीहत दी है. लालू यादव ने शुक्रवार को भी जेडीयू पर निशाना साधा था और एक ट्वीट में कहा था, इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी.