पीपीई और मास्क के इंतजामों पर भड़के लालू, पूछा-‘का नीतीश-सुशील ई का कर रहल बाड़’

City Post Live - Desk

पीपीई और मास्क के इंतजामों पर भड़के लालू, पूछा-‘का नीतीश-सुशील ई का कर रहल बाड़’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के कई अस्पतालों से यह खबरें और तस्वीरें लगातार सामने आ रही है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डाॅक्टरों और नर्सों के पास जरूरी संसाध नहीं है। बिना पीपीई और एन 95 मास्क के वे पीड़ितों का इलाज कर रहे हैं। ऐसा एक वीडियो खूब वायरल है जिसमें कुछ महिला डाॅक्टर यह कह रहीं हैं कि हम बिना हथियार के हीं कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं हमें पीपीई और एन 95 मास्क उपलब्ध कराया जाय।

लालू ने यह वीडियो ट्वीट किया है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी से यह सवाल पूछा है कि आखिर यह क्या हो रहा है।

लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ का नीतीश-सुशील, ई का कर रहल बाड़? ई डाॅक्टर बिटियन के जान से काहे खिलवाड़ कर अ ता र? जब डाॅक्टर बीमार पड़ जाई त के मरीज के इलाज करी? सबकर जान के कीमत एक बा। ई बिटियन के सुन अ ‘‘ताली, थाली, बोनस, सहानुभूति ना चाहीं पीपीई औरी एन 95 मास्क चाहीं’’। इंतजाम कर अ जल्दी।’

Share This Article