लालू ने किया कोर्ट में सरेंडर, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जेल या रिम्स जायेंगे

City Post Live - Desk

लालू ने किया कोर्ट में सरेंडर, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जेल या रिम्स जायेंगे

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को रांची सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अब लालू को जेल या रिम्स भेजने पर विचार किया जा रहा है. जानकारी अनुसार सीबीआई कोर्ट लालू के मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ भी फैसला लेगी. बता दें   लालू कई गंभीर बिमारियों के शिकार हैं. पिछले डेढ़ महीने से मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे लालू की तबियत अब भी खराब है. वे अब भी खड़े होकर चलने में असमर्थ हैं. वही कोर्ट में सरेंडर करने के बाद लालू के परिवारवाले  और उनके चाहने वालों की बेचैनी बढ़ गई है. कोर्ट में दायर याचिका में लालू को बीमारी के कारण जेल के बजाय हॉस्पिटल में ही रखने का आग्रह किया गया है. जिसपर कोर्ट का रुख थोड़ी देर में साफ़ हो जायेगा.

लालू यादव के करीबियों का कहना है कि लालू यादव की सेहत अभी भी अच्छी नहीं है. उनके दिल की नसों में ब्लॉकेज है और किडनी में भी इन्फेक्शन है. लालू यादव को शुगर और ब्लड प्रेशर की भी शिकायत है जिसके चलते उनके इलाज भी धीमी गति से हो रहा है.लेकिन जमानत की अवधी बढाने से इंकार कर दिए जाने के बाद उन्हें इसी हालत में कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा.

सूत्रों के अनुसार लालू यादव  झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगें. रांची हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के तुरंत बाद अस्पताल की रिपोर्ट्स के आधार पर लालू प्रसाद के वकील सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और लालू यादव को अस्पताल में ही बंदी बनाकर रखे जाने की मांग करेगें ताकि उनका ईलाज चलता रहे. गौरतलब है कि अभी लालू यादव ठीक से अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में जेल में वो कैसे रहेगें, ये सोंच कर उनका परिवार बेहद चिंतित है.

Share This Article