लालू को नीतीश के मंत्री नीरज कुमार का चैलेंज-‘परिवार सहित बहस कर लीजिए, हम तैयार हैं’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से बीमार हैं, और रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है लेकिन लालू इन दिनों अपने ट्वीट के जरिए बिहार की राजनीति को लगतार गरमा रहे हैं। आज लालू ने एक पोस्टर जारी कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर तंज कसा तो अब बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता नीरज कुमार ने लालू पर पलटवार किया है।

नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ कैदी नंबर 3351 लालू प्रसाद मानसिक तनाव से पीड़ित दिमाग पैरोल पर था, जहां मुंह के बल गिरे। मेरी खुली चुनौती है, माद्दा हो तो तिथि, समय तक कर बेटे और परिवार सहित खुली बहस को हों तैयार। आपके 15 वर्ष हमारे 15 वर्ष की विवेचना को! हम तैयार बैठे हैं। अनुमति प्राप्त कर आएंगे होटवार जेल।’

आपको बता दें कि लालू यादव ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें नीतीश कुमार और सुशील मोदी एक पेड़ की डाल पर बैठे दिख रहे हैं। जिस डाल पर वे बैठे हैं उसी डाल को काट रहे हंैं। पोस्टर के साथ लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढोल पड़ा है। जरा जोर-जोर से पीटो और अपनी उपल्ब्धियां गिनाओं। पलायन, बेरोजगारी, बदहाल, शिक्षा स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था मुजफ्फरपुर कांड, सृजन सहित 55 घोटाले, चमकी बुखार, बाढ़ जलजमाव और ज नादेश डकैती जैसी इनकी अनेक विस्मयजनक उपलब्धियां हैं।

Share This Article