सिटी पोस्ट लाइव :राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal President Lalu Prasad Yadav) सजायाफ्ता होने के वावजूद बिहार के विधान सभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन NDA का छक्का छुडाये हुए हैं.वो रांची बिरसा मुंडा जेल के कैदी हैं.बीमार हैं इसलिए रांची रिम्स में पिछले दो साल से ईलाज करवा रहे हैं.बिहार विधान सभा चुनाव में वो सोशल मीडिया के जरिये बेहद सक्रीय हैं.वो लगातार नीतीश कुमार और PM मोदी पर निशाना साध रहे हैं. सोमवार को भी उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसने बिहार के सियासी गलियारे को गर्मा दिया.
लालू प्रसाद यादव ने तीन खास शब्दों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर हमला किया जिसमें एक था ‘रणछोड़’ और दूसरा ‘डरपोक’ और तीसरा ‘बूझो तो जानें’? इन तीनों ही शब्दों के तीर सीधे जेडीयू नेताओं को जा लगे और हमले पर हमले होने लगे.लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया जिसमें लिखा, बूझो तो जाने? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल ई रणछोड़ के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ,किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है?कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल.ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ.
लालू यादव का इस ट्वीट का जवाब देने जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह सामने आए और उन्होंने राजद सुप्रीमो पर जोरदार हमला बोला. ललन सिंह ने कहा, लोकतंत्र चलता है लोकलाज से. जिस व्यक्ति ने लोकलाज, शर्म और हया ताक पर रख दी हो उसकी बात का क्या ध्यान देना है.लालू जी को ये बताना चाहिए कि तीन साल से होटवार जेल में बंद हैं, क्या स्वतंत्रता आंदोलन में गाए हैं.ललन सिंह ने कहा कि लालू को ये बताना चाहिए कि आखिर वे तीन साल से जेल में क्यों बंद हैं.नीतीश जी तो पिछले 83 दिनों से बिहार की जनता को कोरोना से बचाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं.लालू जी घूमते थे बिहार में, लेकिन वो इसलिए घूमते थे कि कैसे संपत्ति अर्जित की जाए.