क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने-गिड़गिड़ाने से नहीं, रौब से चलता है शासन : लालू यादव

City Post Live

क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने-गिड़गिड़ाने से नहीं, रौब से चलता है शासन : लालू यादव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले में डिप्टी सीएम सुशील मोदी अपराधियों से 15 अपराध नहीं करने की हाथ जोड़कर अपील कर बुरे फंसे हैं. अब इस बयान को लेकर सत्ताधारी दल से लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. बिहार में अपराध को लेकर सुशील मोदी के बयान अब राजनीतिक मुद्दा बन गया है.अब सुशिल मोदी को जबाब देते नहीं बन रहा. अब वो मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने  जिनके राज को सुशिल मोदी जंगल राज कहते हैं, मोदी पर हमला बोल दिया है. लालू यादव ने ट्विट कर मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव के इस ट्वीट में कहा गया है कि सीएम नीतीश कुमार की सरकार को शर्म करना चाहिए.

लालू यादव के ट्विटर पेज पर लिखा गया है-‘ हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लों…अरे शर्म करों… क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है. तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा…चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल”.

आपको बता दें कि बिहार सरकार अपराधियों के सामने किस कदर बेबस है इसका उदाहरण खुद राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दिया है. सोमवार को उन्होंने अपराधियों से आग्रह किया कि वह कम से कम पितृपक्ष के दौरान किसी तरह के अपराध में संलिप्त ना रहें. मोदी का बयान ऐसे समय पर आया है जब रविवार को बदमाशों ने मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अपराधियों से अपील करने की वजह से सुशील कुमार मोदी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. विपक्ष तो निशाना साध ही रहा है अब उनकी पार्टी के नेता गोपाल नारायण सिंह ने भी उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि एक उप-मुख्यमंत्री अपराधियों के सामने हाथ जोड़े, यह शर्मनाक है.

TAGGED:
Share This Article