रांची रिम्स से दिल्ली AIIMS पहुंचे लालू, CCU में हुए एडमिट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. इसलिए उनके बेहतर इलाज के लिए कल रांची के रिम्स से दिल्ली स्थित AIIMS में एयरएम्बुलेंस के द्वारा भेजा गया. वहीं लालू प्रसाद को AIIMS के CNC के CCU (कृटिकल केयर यूनिट) में भर्ती किया गया है. बता दें कि, लालू प्रसाद यादव करीब 16 बिमारियों से जूझ रहे हैं साथ ही उनके किडनी में भी पानी भरने की शिकायत है.

कल 8 सदस्यीय बैठक के बाद लालू यादव को AIIMS में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद था. वहीं लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भर्ती भी लालू यादव के साथ मीसा भर्ती भी पहुंची. जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च 2018 को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जबकि 30 अप्रैल 2018 को उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर रांची भेजा गया था. वहीं एक बार फिर से उन्हें AIIMS में बेहतर इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

Share This Article