लालू यादव ने चारा घोटाले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

City Post Live - Desk

लालू यादव ने चारा घोटाले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

सिटी पोस्ट लाइव : RJD अध्यक्ष लालू यादव इनदिनों बेहद बीमार और चारा घोटाला मामले में सजायफ्ता हैं. जिनका इलाज रांची के रिम्स  में चल रहा है. वहीँ उन्हें आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े दो मामलों में दिल्ली की अदालत से जमानत तो मिल गई, लेकिन उनकी लाख  कोशिशों  बाद भी चारा घोटाले में उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है. इसलिए उन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जानकारी के मुताबिक चारा घोटाला के तीन मामलों में लालू ने जमानत के लिए याचिका दायर की है.

बता दें लालू यादव इनदिनों काफी बीमार हैं, इसलिए उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. इसलिए लालू यादव ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत देने की मांग की है. इसके साथ ही लालू ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. मालूम हो कि लालू प्रसाद की जमानत याचिका को झारखंड हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. लालू फिलहाल चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं.

वहीँ मंगलवार को रिम्स में उनकी बेटी हेमा यादव और दामाद विनीत यादव ने मुलाकात की. जेल अधीक्षक की विशेष अनुमति के बाद बेटी और दामाद ने रिम्स में लालू से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. हालांकि इस संबंध में मीडिया से उन्होंने कोई भी बातचीत नहीं की. जाहिर है लगातर बिगडती सेहत से लालू के परिजन बेहद परेशान हैं. उनके समर्थक भी चाहते हैं कि लालू जल्द स्वस्थ हो घर आ जाएं. यही कारण है कि लालू ने अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

यह भी पढ़ें – बूथ लूटने वाले बयान पर कीर्ति आजाद ने मांगी माफी, कहा-‘कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहता था

Share This Article