अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने बाढ़ कोर्ट में किया सरेंडर, हत्या की साजिश मामले में पुलिस को थी तलाश
सिटी पोस्ट लाइवः अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया ने आखिरकार आज बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। लल्लू मुखिया को अनंत सिंह का बेहद खास बताया जा रहा है और पुलिस लल्लू मुखिया को बाढ़ के भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में ढूंढ रही थी। लल्लू मुखिया लंबे वक्त से फरार था. पुलिस ने बाढ़ स्थित उसके घर की कुर्की भी की थी। बता दें कि कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें अनंत सिंह से लल्लू मुखिया की बातचीत रिकॉर्ड थी.
इसी मामले में अनंत सिंह को पुलिस की तलाश थी. अब लल्लू मुखिया के सरेंडर के साथ ही पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.बता दें कि बीते दिनों बाढ़ पुलिस ने लल्लू मुखिया के आवास पर पुलिस ने कुर्की-जब्ती भी की थी, लेकिन वो फरार चल रहे थे. एक दिन पहले ही बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने लल्लू मुखिया पर 50 हजार का इनाम घोषित करने की अनुशंसा एसएसपी गरिमा मलिक से की थी.