अनंत सिंह को जबाव देने की तैयारी में जुटे हैं ललन सिंह, जनता को दे रहे हैं अपने कामकाज का हिसाब
सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह अगर अपने राजनीतिक गुरु ललन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हुए हैं तो ललन सिंह भी चुपचाप नहीं बैठे हैं. वो अनंत सिंह की तरह मीडिया के जरिये हमला करने की बजाय दिन रात जनता के बीच घूम रहे हैं. जिस लालू यादव का आज अनंत सिंह गुणगान कर रहे हैं, उनके शासन की बखिया उधेड़कर ललन सिंह अनत सिंह को जबाब दे रहे हैं. अनंत सिंह लोगों को लालू यादव और नीतीश कुमार और उनके शासन के बीच के फर्क को लोगों को समझा रहे हैं. वो लगातार जनता के बीच हैं और लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. ललन सिंह अनंत सिंह के ईलाके में जाकर अनंत सिंह को चुनौती दे रहे हैं. ललन सिंह अनंत सिंह के ईलाके और घर में जाकर अनंत सिंह को घेरने की तैयारी में जुटे हैं.
आज पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक में ललन सिंह का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अभिनन्दन समारोह में जेडीयू प्रव्कत्ता और अनंत सिंह की बखिया उधेड़ने वाले नेता नीरज कुमार आज जब पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. ललन सिंह ने अनत सिंह का नाम तो एकबार भी नहीं लिया लेकिन निशाना उन्हीं के ऊपर साधा. उन्होंने लालू राबडी शासन काल के जंगल राज की चर्चा करते हुए कहा कि पति पत्नी के राज में जनता आतंकित रहती थी. अपराधियों का बोलबाला था लेकिन आज नीतीश कुमार केराज में अपराधी या तो बिल में घुस चुके हैं या फिर जेल में हैं.ललन सिंह ने कहा कि पति पत्नी के राज में जनता कराह रही थी. अपराध और घोटालों का राज कायम हो गया था. कभी चारा तो कभी दावा तो कभी अलकतरा घोटाला हुआ. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी. बिजली पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. और सड़कों का क्या हाल था किसी से छुपा नहीं है.
लल्लन सिंह अपने द्वारा बाढ़ मोकामा के टाल ईलाके के लोगों के लिए की गई व्यवस्था की चर्चा करना भी नहीं भूल रहे हैं. वो लोगों को याद दिला रहे हैं कि किस तरह से पहले टाल ईलाके में अपराधियों का राज था. खेती के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी और जब जल नहीं चाहिए था तब जल जमाव से लोग परेशान थे. किस तरह से नीतीश राज में वहां अब कानून का राज कायम हुआ है, खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था , बिजली की व्यवस्था हुई है लोगों को बताकर अनंत सिंह के आरोपों का जबाब दे रहे हैं. नाम लेकर भले ललन सिंह अनंत सिंह पर हमला नहीं कर रहे लेकिन उनके साथ हर कार्यक्रमों में मौजूद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार अनत सिंह की बखिया उधेड़ रहे हैं. नीरज सिंह ने कहा कि कल यानी बुधवार को अनंत सिंह के लदमा गावं में जाकर वो उनकी औकात बताएगें.उन्होंने कहा कि उस राजनीतिक लंपट की औकात बताई जाएगी, जो खुद को बहुत बड़ा बाहुबली समझता है लेकिन आजतक गाँव मे रात्रि विश्राम करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.
दरअसल, बुधवार को लदमा गावं में अनंत सिंह के पुराने दुश्मन विवेक पहलावान नरमुंड व्यापार कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. उस कार्यक्रम में वो अनंत सिंह के अपराधिक रिकार्ड्स से जनता को अवगत करायेगें. वो अनंत सिंह के उन अपराधिक कारनामों की चर्चा भी करेगें, जो आज भी पुलिस रिकार्ड्स में नहीं है लेकिन लोगों के जेहन में है. अनंत सिंह के खिलाफ उनके गावं में आयोजित इस कार्यक्रम में ललन सिंह और नीरज कुमार भी आमंत्रित किये गए हैं.