सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा उपचुनाव की घोषणा जब से निर्वाचन आयोग द्वारा की गयी है तब राजनीति में होड़ मच गयी है. हर एक पार्टी उपचुनाव में जीतने का दावा कर रही है. इस बीच एनडीए के द्वारा उपचुनाव के लिए दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. साथ ही एनडीए ने जीत का दावा भी किया है. इस बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान (चिराग गुट) ने भी उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने को लेकर दावा किया था. वहीं, अब ललन सिंह ने चिराग पासवान पर हमला कर दिया है.
जदयू के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि, चिराग अगर पार्टी चला रहे हैं तो वह क्या करेंगे. किसी भी दल के ऊपर उम्मीदवार उतारने को लेकर कोई भी रोक नहीं है. वहीं, ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, 10 से 15 हजार जमा कर कोई भी उम्मीदवार बन सकता है. इस दौरान ललन सिंह ने एनडीए को लेकर कहा कि, एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार दोनों सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.
एनडीए ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों सीट से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एनडीए की तरफ से तारापुर से राजीव कुमार सिंह (जेडीयू) और कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी (जेडीयू) एनडीए के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि, मुंगेर के तारापुर सीट से डॉ. मेवालाल चौधरी विधायक थे और कुशेश्वरस्थान सीट से शशिभूषण हजारी विधायक थे. लेकिन, दोनों की मौत के बाद यह सीट खाली होगयी थी. जिसके बाद उपचुनाव की घोषणा की गयी.