सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह फुल एक्शन मोड में आ गए हैं. वे लगातार पार्टी की गतिविधियों में जुट गए हैं. वहीं, उन्होंने पार्टी को चलाने के तरीके को भी बदलने कि ठान ली है. उन्होंने अपना मिशन तैयार कर लिया है और वे अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने को साकार करने में जुट गए हैं. वे जदयू को नंबर वन पार्टी बनाना चाहते हैं. वहीं, इस बीच उन्होंने भाजपा को अल्टीमेटम दे दिया है.
दरअसल, जल्द ही मणिपुर और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. उनका साफ़ कहना है कि, भाजपा जदयू के साथ सीट शेयरिंग करे वर्ना नीतीश मॉडल के नाम पर जदयू अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है. बता दें कि, कल ही जदयू के पार्टी कार्यालय में समारोह आयोजित किये गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि, उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना पूरा करना है. कहा कि, नीतीश कुमार का सपना जदयू राष्ट्रीय पार्टी बने. राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए किसी पार्टी को देश के कम से कम चार राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी की मान्यता हासिल होनी चाहिये.
वहीं, इसके लिए जदयू ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान ललन सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में भी जेडीयू को क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है. उन्होंने नीतीश मॉडल कि भी बात की. बता दें कि, ललन सिंह के पटना आते ही चिराग पासवान कि पार्टी लोजपा को भी बड़ा झटका मिला है. दरअसल, भगवान सिंह कुशवाहा ने कल के कल ही लोजपा का दामन छोड़ जदयू में फिर से वापसी कर ली है. कल ही ललन सिंह ने उन्हें पार्टी कि सदस्यता दिलाई है. वहीं, पार्टी के सुप्रीमो बनते ही ललन सिंह फुल एक्शन मोड में आ गए हैं.