VIDEO-दो लड़कियों की सरेआम पिटाई करनेवाला कौन है ये सिरफिरा ?

City Post Live

लड़कियाँ विरोध कर रही हैं.अपना हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश कर रही हैं.गुस्से से पगलाया यह हेलमेट पहनकर नकाबपोश बना यह सख्श लड़कियों की पिटाई शुरू कर देता है.एक मिनट के अन्दर वह कई तमाचे उनके गाल पर जड़ देता है.वह इन्हें पिट पिट कर उनके विरोध करने के हौसले को पस्त कर चूका है.

सिटी पोस्ट लाईव : अब एक और नया विडियो सामने आया है.इस विडियो में एक ग्रीन कमीज पहना हुआ व्यक्ति दो सुन्दर लड़कियों को बीच बाज़ार से अजबरण अपने साथ ले जाने की कोशिश करता दिख रहा है.यह सख्श कौन है किसी को पता नहीं.इसके चहरे पर हेलमेट लगा है कि इसकी पहचान मुश्किल है.लड़कियाँ इसके साथ जाने को तैयार नहीं.लोगों की भीड़ जुट चुकी है.लोग तमाशबीन बने हुए हैं.यह साख लड़कियों के बाल पकड़ कर खींच रहा है.उन्हें अपनी बाइक पर चढाने की कोशिश कर रहा है .

लड़कियाँ विरोध कर रही हैं.अपना हाथ छुड़ाकर भागने की कोशिश कर रही हैं.गुस्से से पगलाया यह हेलमेट पहनकर नकाबपोश बना यह सख्श लड़कियों की पिटाई शुरू कर देता है.एक मिनट के अन्दर वह कई तमाचे उनके गाल पर जड़ देता है.वह इन्हें पिट पिट कर उनके विरोध करने के हौसले को पस्त कर चूका है.वह उन्हें अपनी बाईक पर बिठाकर लोगों के बीच से लेकर चला जाता है.हैरत की बात,लड़कियों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार और मार पिटाई करते इस सख्श को किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की.लोगों ने जब कारण जानना चाहा तो उसने अपने को इन लड़कियों को जीजा बता दिया.जीजा है तो फिर क्या लोगों ने उसे छोड़ दिया फ्री सालियों के साथ छेड़खानी और मारपीट करने के लिए .

देखने से ,पहनावे से ये लड़कियाँ अच्छे घरों की पढ़ी लिखी स्मार्ट दिख रही हैं.लेकिन जिस तरह का बर्ताव उनके साथ सरेआम किया जा रहा है ,किसी को कोई परवाह नहीं.अगर ये सख्श उनका उनका जीजा भी है तो क्या सरेआम अपनी सालियों के साथ मारपीट करने का अधिकार उसे हैं ? क्या लोगों को लड़कियों का बचाव नहीं करना चाहिए था ? क्या पुलिस को नहीं बुलाना चाहिए था.सितिपोस्त रिपोर्टर विकास चन्दन के अनुसार ये लड़कियाँ कौन हैं,कहाँ की हैं,पता नहीं चल पाया है.केवल इतना पता चला है कि ये अपने घर से भाग गई थीं .इनकी खोज करते करते इन्हें यहाँ एक घर से जीजा ने पकड़ा.साथ ले जाने की कोशिश की तो इन्होने जाने से मना कर दिया .फिर क्या था उसने इनकी सरेआम धुलाई शुरू कर दी.

Share This Article