City Post Live
NEWS 24x7

बिहटा के ESIC अस्पताल में हो रही संसाधनों की कमी, इसलिए कोविड अस्पताल नहीं हो रहे शुरू

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी ने हाहाकार मचाया हुआ है. वहीं, अस्पतालों में उचित चिकित्सा के अभाव में कई संक्रमितों की जान जा रही है. इसी क्रम में खबर बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल से जुड़ा है जहां, संसाधनों के अभाव में कोविड अस्पताल को चालू नहीं किया जा रहा है. बता दें कि, यह जानकारी पटना हाईकोर्ट में तीन सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी की टीम के द्वारा दिया गया है. वहीं टीम द्वारा अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े अन्य ब्योरा को भी पेश किया गया.

वहीं, बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल के बारे में कहा गया कि, अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 500 बेड हैं। संसाधनों की कमी तथा पर्याप्त ऑक्सीजन भंडार, लैब और दवाखाना नहीं होने के कारण अस्पताल को पूरी तरह से चालू नहीं किया जा रहा है. साथ ही टीम द्वारा अस्पताल में 500 बेड के लिए 50 हजार लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होने की बात कही गयी. वहीं, कोर्ट ने राज्य सरकार से जानना चाहा कि बिहटा अस्पताल को इतनी मात्रा में लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति कैसे और कब तक होगी?

वहीं, सुनवाई के दौरान पटना एम्स की ओर से कोर्ट को बताया गया कि बिहटा ईएसआईसी अस्पताल में लेबोरेटरी जांच की सुविधा मुहैया कराने को पटना एम्स तैयार है. राज्य सरकार को इसके लिए एम्स के साथ एमओयू करार करना होगा. कोर्ट ने इस बारे में भी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को शुक्रवार तक जवाब देने का आदेश दिया. इस दौरान कोर्ट ने सरकार के द्वारा अस्पतालों में जो ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है, उस दावे पर भी असंतुष्टि दिखाई. साथ ही कोर्ट ने सरकार के तरफ से स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े सभी तैयारियों का विस्तृत ब्योरा देने का आदेश दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.