बेगूसराय : बिजली की तार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक मजदूर की मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में साइकिल सवार एक मजदूर की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने बरौनी- जीरो माइल सड़क को जाम कर हंगामा किया। बताया जाता है कि कील गढ़हारा गांव निवासी अमरेश कुमार ठाकुर बरौनी डेयरी में काम कर मंगलवार की सुबह साइकिल से अपने घर लौट रहा था, तभी गढ़हारा ओपी के राजवाड़ा गांव के निकट पोल से टूट कर बिजली का तार गिर गया जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ।

बिजली के करंट से मजदूर की मौत से नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर राजवाड़ा गांव के निकट सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर गढ़हारा ओपी पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानुनी कार्रवाई में जुट गई है। स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश था कि बिजली का जर्जर तार गिरने की वजह से मजदूर की मौत हुई है उसे उचित मुआवजा दिया जाए।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article