इंटर की परीक्षा दे रही महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा, बच्ची के जन्म के बाद बांटी मिठाइयां

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इंटर की परीक्षा जारी है. कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. कुछ ऐसी भी महिला हैं जो प्रेग्नेंट होने के बावजूद परीक्षा देने जा रही हैं. उन्हीं में से एक रूपा कुमारी नाम की छात्रा को परीक्षा देने के दौरान ही प्रसव पीड़ा हुई और उसने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. बताया जाता है कि भागलपुर के उर्दू बालिका विद्यालय असानंदपुर में इंटरमीडियट की परीक्षा के दौरान ही महिला परीक्षार्थी को प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसने पुत्री को जन्म दिया.

सुखराज राय उच्च विद्यालय नाथनगर की छात्रा रूपा कुमारी दूसरी पाली में इंटर मुस्लिम उर्दू हाई स्कूल में परीक्षा देने आई थी. परीक्षा के बीच ही उसे जोर से प्रसव पीड़ा का अनुभव होने लगा. इसके बाद केंद्राधीक्षक ने सरकारी एंबुलेंस बुलाकर परीक्षार्थी को सदर अस्पताल भिजवा दिया वहां डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव करवाया. बच्ची के जन्म के बाद एग्जाम सेंटर पर ही जलेबी-मिठाईयां बांटी गई. डीईओ ने बताया जून में होने वाली विशेष परीक्षा में परीक्षार्थी को शामिल होने की अनुमति दे दी गई है.

Share This Article