लॉकडाउन में कुशवाहा का ऑफर, घर में रहिए, कोई कमी है तो मेरे घर आइए
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश में लॉक डाउन है फिर भी कोरोना वायरस से संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा है.लॉक डाउन में शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग सामने आये हैं. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से अबतक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. 800 से ज्यादा केस पॉजिटिव पा गए हैं. बिहार में भी कोरोना का संकट गहाराता जा रहा है. बिहार में अबतक कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि 9 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.
इस संकट की घड़ी में बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां बिहार के लोगों की मदद के लिए लगातार आगे आ रही हैं. राजनीतिक दल बिहार सरकार की हर संभव मदद कर रही है. लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों की भी राजनीतिक दल मदद पहुंचा रहे हैं.रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने लाकडाउन में फंसे जिन लोगों को खाना और रहने की समस्या है उनके लिए अपने घर का दरवाजा खोल रखा है. उपेन्द्र कुशवाहा ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए असहाल लोगों के लिए अपने घर का दरवाजा खोल दिया है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि ;जावज, महनार (वैशाली) : आस पड़ोस के गांव के ऐसे गरीब परिवार या उनके बच्चें जिन्हें #CoronaLockdown की वजह से घर में कुछ खाने को नही है उनके रहने-खाने के लिए मेरे घर के दरवाजे खुले हैं।भूखे न रहें, मेरे यहां आयें, रहें और भोजन करें। #सोशल_डिस्टेंसिंग से कोरोना को भगाना है! ” उपेन्द्र कुशवाहा ने इस ट्वीट में अपने घर का पता भी दिया है.