‘शिक्षा सुधार नहीं तो जीना बेकार’ के नारे के साथ 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठेंगे ‘कुशवाहा’
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा शिक्षा सुधार को लेकर एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में हैं। उन्होंने पटना में बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर यह एलान कर दिया है कि वे 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन अपने आंदोलन की शुरूआत करने जा रहे हैं। ‘कुशवाहा’ 26 से ‘शिक्षा सुधार नहीं तो जीना बेकार’ के नारे के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने इस आंदोलन में सभी राजनीतिक दलों से साथ आने की अपील भी की है।
पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कहा कि राज्य सरकार बिहार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के काम में रोड़े अटका रही है। उन्होंने कहा कि कि उनके केंद्रीय राज्य मंत्री रहते बिहार में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की पहल की गई थी। केंद्र सरकार ने राज्य में 13 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया लेकिन इसके सालभर गुजर जाने के बावजूद अब तक भूमि और अस्थाई भवन जैसी सुविधाएं राज्य सरकार की तरफ से मुहैया नहीं कराई जा सकी हैं।