BJP के साथ बैठक से पहले RJD के साथ डील फाइनल करने में जुटे हैं उपेन्द्र कुशवाहा
सिटी पोस्ट लाइव (सोमनाथ ): आज 29 अक्टूबर को बीजेपी ने रालोसपा के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा को सीटों के बटवारे पर बातचीत के लिए बुलाया है. लेकिन अभीतक उपेन्द्र कुशवाहा पटना में ही है. दरअसल, बीजेपी से बातचीत के पहले उपेन्द्र कुशवाहा आरजेडी के साथ बातचीत कर ये तय कर लेना चाहते हैं कि एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने पर उन्हें मनमाफिक सीटें मिल पाएगीं या नहीं. सूत्रों के अनुसार उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से मुलाक़ात के बाद बातचीत फाइनल करने के लिए अपनी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को रांची लालू यादव से मुलाक़ात करने के लिए भेंज दिया है. रविवार को रालोसपा नेता की रांची रिम्स में लालू यादव के साथ बातचीत हो चुकी है. लेकिन इस बातचीत में क्या तय हुआ है, अभीतक खुलासा नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि जिस दिन बीजेपी के अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर बराबर बराबर सीटों पर जैसे ही लड़ने का एलान किया ,वैसे ही उपेन्द्र कुशवाहा तेजस्वी यादव से मिलने पहुँच गए थे. उपेन्द्र कुशवाहा की इस मुलाक़ात से परेशान बीजेपी ने कुशवाहा को बातचीत के लिए आज बुलाया है. सूत्रों के अनुसार आज उपेन्द्र कुशवाहा पटना में ही हैं. वो आरजेडी के साथ बातचीत फाइनल हो जाने के बाद ही बीजेपी के साथ बैठक करना चाहते हैं. आरजेडी उपेन्द्र कुशवाहा को 5 सीटें देने को तैयार है.लेकिन पेंच फंसा हुआ है दो सीटों को लेकर. दरअसल, रालोसपा नेता नागमणि अपने और अपनी पत्नी सुचित्रा सिन्हा के लिए जहानाबाद और चतरा की सीट चाहते हैं. ईन दोनों सीटों पर पहले से ही लालू यादव के दो करीबी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जहानाबाद से सुरेन्द्र यादव और चतरा से बालू कारोबारी सुभाष यादव चुनाव लड़ने वाले हैं. दोनों को लालू यादव पहले से ही हरी झंडी दे चुके हैं. दोनों ही अभी से चुनाव प्रचार में जुट भी गए हैं. इन्हीं दो सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली में आज शाम में या फिर कल सुबह हो सकती है.दरअसल, उपेन्द्र कुशवाहा को लालू यादव किसी तरह से महागठबंधन में लाना चाहते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी भी उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबंधन में जाने देने की ईजाजत देकर एनडीए की चुनौती बढ़ाना नहीं चाहती.इसीलिए बीजेपी ने जेडीयू के साथ बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान तो किया है लेकिन ये खुलासा नहीं किया है कि बीजेपी-जेडीयू कितनी सीटों पर चुनाव लडेगी. जाहिर है ये एलान बीजेपी उपेन्द्र कुशवाहा के साथ बातचीत फाइनल हो जाने के बाद ही करेगी. वैसे बीजेपी एक दो सीट के लिए उपेन्द्र कुशवाहा को छोड़ना नहीं चाहेगी और उपेन्द्र कुशवाहा भी एक दो सीट के लिए मोदी मंत्रिमंडल से बाहर होने का रिस्क नहीं लेना चाहेगें. तीन सीट से कम मिलाने पर ही उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए को छोड़ेगें.
शनिवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने खुद बताया था कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से निमंत्रण मिला है. जवाब में कुशवाहा ने अमित शाह को कहा है कि वो अगले दो दिनों तक बिहार में पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. 29 अक्टूबर को दिल्ली में रहेंगे. इस बीच पार्टी के महासचिव माधव आनंद ने ये स्पष्ट किया है अगर रोलासपा को ‘सम्मानजक’ सीटें नहीं मिली तो अन्य राजनैतिक विकल्पों पर विचार किया जाएगा.