सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने में कुमार सानू के कार्यक्रम को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है. पहले खबर आई थी कि कुमार सानू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. लेकिन सिटी पोस्ट लाइव के मुजफ्फरपुर संवाददाता अंजलि के अनुसार दर्ज एफआईआर में कार्यक्रम के आयोजक अंकित कुमार सहित कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमे कुमार सानू का नाम कहीं नहीं है. लेकिन इस कार्यक्रम से जुड़े कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं.
खबर के अनुसार इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) ने 10 बजे रात के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करने का आदेश दिया था. लेकिन वो खुद डीएसपी के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी की मौजूदगी में कानून की धज्जियाँ उड़ाई गई. और देर रात तक उनकी मौजूदगी में कार्यक्रम चलता रहा. यानी अनुमंडलाधिकारी और डीएसपी सभी अधिकारी अपने पॉवर का बेजा इस्तेमाल कर अपने ही आदेश की धज्जिया उड़ाते हुए गीत संगीत का आनंद ले रहे थे.इस कार्यक्रम का उद्घाटन जेपी के सांसद अजय निषाद ने किया. इस कार्यक्रम में मुज़फ़्फ़रपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) और कई DSP भी शामिल थे. पुलिसकर्मियों कुमार सानू के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिख रहे थे.यानी खुद मजा लिया गीत संगीत का, सेल्फी खिंचवाई और अब खुद ही कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद मुक़दमा दर्ज करा दिया है, देर रात भोंपू बजाकर लोगों की नींद ख़राब कर देने का..
खबर के अनुसार आयोजक अंकित रंजन के खिलाफ कार्यक्रम के जरिये फ्रॉड करने का मामला भी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति की थी और उनमे से कुमार सानू को नंबर वन, टू और नंबर थ्री का चयन करना था. कुमार सानू ने आयोजक की शर्त के मुताबिक़ पहले से तय व्यक्ति को पहला ईनाम तो दे दिया लेकिन दूसरा ईनाम अपने मन से दे दिया. यानी आयोजक ने जिसे देने का तय किया था उसे नहीं दिया. इसी को लेकर बात बिगड़ गई और मामला केस मुक़दमा तक पहुँच गया. गीत संगीत के नाम पर प्रतियोगिता कराकर कई प्रतिष्ठान के मालिकों को बेवक़ूफ़ बनाकर पैसे की उगाही का आरोप भी लग रहा है. सूत्रों के अनुसार अब उनके द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज़ करवाने की कवायद चल रही है.गौरतलब है कि रविवार (2 सितंबर) के दिन शहर के जिला स्कूल में एक निजी संस्था के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवूड गायक कुमार सानू के अलावा कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी थी. आयोजन में रात्रि दस बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाकर शोर किया जा रहा था. इसी को लेकर मिठनपुरा थाना अध्यक्ष विजय राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस कार्यक्रम में मुख्य कलाकार कुमार सानू थे.उन्हें ही श्रेष्ठ कलाकारों का चयन करना था . लेकिन यह चयन केवल दिखावे के लिए था. पहले से सबकुछ फिक्स्ड था कि किसे ईनाम देना है.