वशिष्ठ सिंह की उपेक्षा पर बमके कुमार विश्वास, बोले- बिहार इतना पत्थर?
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के जाने-माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh) का गुरुवार को राजधानी पटना (Patna) में निधन हो गया.बशिष्ठ नारायण करीब 40 साल से सिजोफ्रेनिया बीमारी से पीड़ित थे. निधन के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ जिससे नीतीश सरकार पर कई सवाल खड़े हो गए. वीडियो में वशिष्ठ नारायण सिंह के परिजन उनके पार्थिव शरीर के साथ एंबुलेंस का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा पार्थिव शरीर ले जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) तक नहीं मुहैया कराई गई. इस महान विभूति के निधन के बाद उनके छोटे भाई ब्लड बैंक के बाहर शव के साथ खड़े रहे. इस मामले पर डॉ. कुमार विश्वास ने बिहार सरकार पर निशाना है. कुमार विश्वास ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उफ़्फ़, इतनी विराट प्रतिभा की ऐसी उपेक्षा? विश्व जिसकी मेधा का लोहा माना उसके प्रति उसी का बिहार इतना पत्थर हो गया?’
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय को टैग करते हुए लिखा, ‘आप सबसे सवाल बनता है…भारत मां क्यों सौंपे ऐसे मेधावी बेटे इस देश को, जब हम उन्हें संभाल ही न सकें?’आरा के बसंतपुर के रहने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह बचपन से होनहार थे. उन्होंने मैथ (गणित) से जुड़े कई फॉर्मूलों पर रिसर्च भी किया था. उन्हें पिछले कई वर्षों से सिजोफ्रेनिया की बीमारी थी. वशिष्ठ के निधन की खबर मिलते ही पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है.