‘कोरोना’ पर नीतीश के मंत्री का ज्ञान-‘पश्चिम देशों के पाप का फल भोग रही दुनिया’
सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ कोरोना वायरस महामारी बनकर लोगों को डरा रहा है तो दूसरी तरफ सियासत के बयानवीर कोरोना पर अपने अद्भूत ज्ञान का प्रदर्शन कर रहे हैं। अब बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कोरोना वायरस को पश्चिम देशों के पाप का फल बता दिया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी जागरूकता से रोके महामारी को। मानव जाति के लिए संकट पैदा करने वाले चाइना सहित पाश्चात्य देशों के पाप का फल पूरी सृष्टि के हर जीव जंतु को भोगना पड़ता है। मां भारती के संतान मानवता की रक्षा के लिए एकजुटता के साथ खड़े हों।’
कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी जागरूकता से रोके महामारी को। मानव जाति के लिए संकट पैदा करने वाले चाइना सहित पश्चात देशों का पाप का फल पूरे सृष्टि के हर जीव जंतु को भोगना पड़ता है। मां भारती के संतान मानवता की रक्षा के लिए एकजुटता के साथ खड़े हो।#CoronavirusOutbreak
— VIJAY KUMAR SINHA (@VijayKrSinhaBJP) March 15, 2020
आपको बता दें कि विजय कुमार सिन्हा अकेले नेता नहीं हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया हो बल्कि इससे पहले कई बयान सामने आ चुके हैं। बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि हिन्दुस्तान में 33 करोड़ देवी देवता हैं इसलिए यहां कोरोना किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार से यह मांग की है कि कोरोना अगर बड़ा खतरा है तो शराबबंदी में जेल गये लोगों को जेल से रिहा कर दिया जाए।