खबरों में बने रहने का हुनर जानते हैं तेजप्रताप, अब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया नया वीडियो
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव खबरों में बने रहने का हुनर जानते हैं। न सिर्फ सियासत में अपने अलग मिजाज की वजह से वे सुर्खियो में रहते हैं बल्कि सियासत से इतर उनसे जुड़ी दूसरी खबरें भी सुर्खियां बनती है। तेजप्रताप यादव को लेकर इन दिनों यह कयास लगाये जा रहे हैं कि उन्हें राजद में किनारे लगा दिया गया है और उन पर कार्रवाई भी हो सकती है लेकिन इन कयासों और खबरों से बेपरवाह तेजप्रताप यादव बाॅडी बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।
इंस्टाग्राफ पर तेजप्रताप यादव ने अपने घर में जिम करते हुए का वीडियो बनवाया है. इस वीडियों में तेजप्रताप यादव पूरे फिल्मी स्टाइल में जिम में एंट्री करते हैं और जिम करते हुए नजर आ रहे हैं.इस वीडियो को तेजप्रताप यादव ने बकायदा शूट करवाया है.आपको बता दें कि तेजप्रताप इन दिनों अपने लुक और अपने स्टाइल को लेकर काफी सक्रिय दिख रहे हैं. कर्ली बाल वाले लुक से भी तेजप्रताप ने खूब चर्चा बटोरी थी.