इसबार पिछड़ गया है सिमुलतला आवासीय विद्यालय ‘टॉपर्स की फैक्ट्री’ का रिजल्ट जानिये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : हरबार बोर्ड की परीक्षा में अपना परचम सिमुलतला आवासीय विद्यालय इसबार पिछड़ गया है. वैसे इस बार भी मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matric Result 2020) में बेहतर प्रदर्शन किया है. बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा परिणाम में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 3 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान बनाया है. राज रंजन 7वां स्थान, बमबम कुमार 8वां और रोहित कुमार ने 10वीं रैंक हासिल किया है.लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जानेवाला सिमुलतला आवासीय विद्यालय  इसबार पिछले साल से पिछड़ गया है. 2010 में स्थापित इस स्कूल के छात्र 2015 से मैट्रिक परीक्षा में शामिल होते आ रहे हैं. टॉपर की फैक्ट्री कहे जाने वाले इस स्कूल का परिणाम इस बार की मैट्रिक परीक्षा में सबसे निराशाजनक रहा है.

2020 के मैट्रिक परीक्षा परिणाम आने से पहले उम्मीद थी कि सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में ड्रीम प्रोजेक्ट वाला स्कूल सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र इस बार फिर रिकॉर्ड बनाएंगे. लेकिन परीक्षा परिणाम आने के बाद निराशा हाथ लगी. इस स्कूल के महज 3 छात्र ही टॉप टेन में शामिल हैं, जिसमें 474 अंक के साथ राज रंजन ने 7वां स्थान पाया है. वहीं आठवें रैंक पर बमबम कुमार 473 अंक के साथ काबिज हैं. इसके अलावा 471 अंक के साथ रोहित कुमार को 10वां स्थान हासिल हुआ है.

नेतरहाट की तर्ज पर बिहार के मेधावी छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से 2010 में स्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता रहा है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र पहली बार 2015 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे. 2015 से 2019 तक इसी स्कूल के छात्र मैट्रिक परीक्षा में टॉप करते रहे हैं.इसे इसे टॉपर्स की फैक्ट्री कहा जाने लगा था. 2015 में जब मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आया था, उसमें से टॉप 31 में 30 छात्र इसी स्कूल के शामिल थे.

2016 में भी सिमुलतला के छात्रों ने जलवा दिखाया था और तब इस स्कूल के 42 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई थी. 2017 में भी भाव्या कुमारी को बोर्ड ने टॉपर घोषित किया था जो कि इसी स्कूल की छात्रा थी. उस साल टॉप टेन के लिस्ट में 12 में 10 छात्र इसी स्कूल के थे. 2018 में भी इसी स्कूल की छात्रा प्रेरणा राज स्टेट टॉपर हुई थी. तब टॉप टेन में 23 छात्र में 16 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे.

Share This Article