सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बारिश की वजह स मौसम खुशनूमा बना हुआ है, पूर्वी यूपी में भी समय-समय पर बादल बरस रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों से लू का असर कम हो गया है.आगामी पांच दिन तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. आईएमडी पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के आसपास के हिस्सों में शुक्रवार को व्यापक रूप से बारिश हुई, बहरहाल, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ आर्द्रता में बढ़ोतरी होने के कारण अगले पांच दिनों के दौरान मौसम असुविधाजनक बना रहेगा.
पिछले दो दिन में दिल्ली समेत कई जगहों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया था.दिल्ली में शनिवार को दूसरे दिन शाम को हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन शाम को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. रविवार को भी हल्की बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से लोगों को चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा था और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था.