बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी, जानिए आपके जिले में किस फेज में है चुनाव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को नीतीश कैबिनेट ने पंचायत चुनाव को 10 चरणों में कराने का फैसला लिया है. वहीं पंचायत चुनाव  को लेकर निर्वाचन आयोग की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग में बिहार के सभी डीएम को ईवीएम मूवमेंट प्लान भेजा है. निर्वाचन आयोग ने सभी डीएम से 10 मार्च तक सुझाव भेजने का निर्देश जारी किया है. मतदान केंद्र की व्यवस्था और वज्र गृह की तैयारियों को भी बताने को कहा गया है. पूरे बिहार के पंचायत चुनाव में 25 हजार ईवीएम का इस्तेमाल की तैयारी की गई है.

इसे लेकर राज्य सरकार ने EVM  खरीद को लेकर 122 करोड़ रु जारी किए गए थे. साथ ही पंचायतों के पुनगर्ठन के बाद भी आरक्षण में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम को जरुरी निर्देश जारी करते कहा है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.

बता दें  चुनाव आयोग ने हर चरण के लिए ईवीएम मूवमेंट प्लान तैयार किया है. इसके मुताबिक, पहले चरण में मधुबनी, सुपौल, अररिया और दरभंगा में चुनाव होंगे.

दूसरे चरण में मधेपुरा, किशनगंज और सीतामढ़ी में चुनाव होंगे.

तीसरे चरण में समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया और शेखपुरा को शामिल किया गया है.

चौथे चरण में पूर्वी चंपारण, कटिहार और बेगूसराय.

पांचवें चरण में मुजफ्फरपुर, खगड़िया, सारण.

छठे चरण में पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, नालंदा और जहानाबाद.

सातवें चरण में वैशाली, सीवान, भागलपुर और लखीसराय में चुनाव होंगे.

पटना में आठवें चरण में चुनाव होने की संभावना है.

नौवें चरण में जमुई, भोजपुर, गया और बक्सर .

10वें चरण में औरंगाबाद, अरवल, रोहतास और कैमूर में चुनाव होंगे.

Share This Article