सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका लोगों को सताने लगी है. नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच राजनधानी पटना में दो नए मामले सामने आए हैं. विदेश से आए लोगों की जांच के दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों में दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राजधानी पटना के नेहरू नगर निवासी इस परिवार के लोग 10 दिनों पहले पारिवारिक आयोजन में शामिल होने दुबई से पटना आए हैं. पटना के सिविल सर्जन की मानें तो पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन साथ में रह रहे दोनों बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव है, ऐसे में उनके सीधे संपर्क में आए 7 लोगों समेत परिवार के सभी सदस्यों के ब्लड सैंपल दोबारा rt-pcr जांच के लिए भेजे गए हैं.
अगर दोबारा जांच में बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें सुरक्षित माना जाएगा. फिलहाल स्वास्थ्य महकमा इन लोगों के कांटेक्ट हिस्ट्री तलाश कर जांच कराने में जुट गया है. दुबई से आए परिवार के लोगों के नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. केंद्र सरकार ने 17 नवंबर के बाद विदेश से पटना आए 570 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी है इनमें 50 फीसदी की जांच अब तक नहीं हो सकी है. 20 फीसदी लोगों से अब तक संपर्क तक नहीं हो सका है. नेहरू नगर निवासी परिवार भी इसी श्रेणी में था. इस परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके अपने परिवारिक सदस्यों पर खतरा बढ़ गया है.