अयोध्या में रामलला के दर्शन करनेवाले भक्तों मिलेगा निशुल्क भोजन

City Post Live

अयोध्या में रामलला के दर्शन करनेवाले भक्तों मिलेगा निशुल्क भोजन

सिटी पोस्ट लाइव : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने घोषणा की है कि महावीर मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए 10 करोड़ की राशि देगा. महावीर मंदिर की ओर से हर साल 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 5 सालों में 10 करोड़ रुपये भगवान श्रीराम  के मंदिर निर्माण के लिए दिए जाएंगे.गौरतलब है कि आचार्य किशोर कुणाल पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख हैं.

आचार्य किशोर कुणाल ने ऐलान किया कि अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आने वाले सभी भक्तों को महावीर मंदिर पटना की ओर से नि:शुल्क भोजन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में जैसे ही स्थिति सामान्य हो जाएगी भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था शुरु हो जाएगी.

आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि देशवासियों की काफी समय से ये इच्छा थी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने. सुप्रीम कोर्ट ने आज देशवासियों की इच्छा पूरी की है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.

Share This Article