कांग्रेस में शामिल होते ही कीर्ति झा आजाद ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

City Post Live - Desk

कांग्रेस में शामिल होते ही कीर्ति झा आजाद ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

सिटी पोस्ट लाइव : दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति झा आजाद ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी कीर्ति आजाद ने पहले हीं मीडिया को दी थी. उन्होंने ट्वीट कर भी कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी दी थी. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली. कीर्ति आजाद को कांग्रेस की सदस्यता पहले ही लेनी थी लेकिन पुलवामा हमले के बाद उन्होंने इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए 18 फरवरी को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान किया था.

कांग्रेस में शामिल होते ही सांसद कीर्ति आजाद ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कीर्ति ने कहा कि मैं पीएम का एक वक्तव्य याद दिलाना चाहता हूं, जब उन्होंने कहा था कि एक के बदले 10 सिर लाऊंगा, लेकिन अगर वो अभी तक एक भी सिर लाये हों तो बताएं. कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए कीर्ति ने कहा कि यह सबसे पुरानी पार्टी है और यही वो पार्टी है जिसने देश की आन, बान और शान के लिए काम किया है. कीर्ति ने कहा कि मेरे पिता को जवाहर लाल नेहरू ने 26 साल की उम्र में सांसद बनाया था.

मैंने काफी सोच विचार करने के बाद ही कांग्रेस में घर वापसी की सोची. मैं राजनीतिक रूप से अनाथ हो गया था लेकिन अब मैं अपने राजनीतिक परिवार में वापस आ गया हूै. उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस ने आश्वासन दिया है कि किसी तरह की यहां दिक्कत नहीं होगी. कीर्ति आज़ाद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया है लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर नंबर बनाने से नम्बर वन पार्टी नहीं हो सकती है.

Share This Article