खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने किया जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का दौरा

City Post Live

खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने किया जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का दौरा

सिटी पोस्ट लाइव, जम्मू कश्मीर/रांची: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार के संपर्क कार्यक्रम में 20-21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले का दौरा किया। मुंडा ने यहां दो योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस दौरे का मकसद लोगों को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटने से होने वाले लाभ को बताना है। यह कार्यक्रम केंद्र की विकास योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए है। जिसे अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में शुरू किया गया। सोमवार को भी विशेष संपर्क कार्यक्रम के तहत अर्जुन मुंडा ने एनएचपीसी के ज्योतिपुरम स्थित सलालपुर पावर प्लांट का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक की थी और लोगों को विकास परियोजनाओं की जानकारी न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों तक देने को कहा था।

Share This Article