ट्रेडिंग स्‍टार खेसारीलाल यादव का गाना ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ हुआ रिलीज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सावन के महीने में भोजपुरी ट्रेंडिंग स्‍टार खेसारीलाल यादव का एक और गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है। यह गाना है ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’, जो वेब म्‍यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज हो हुआ है। इस गाने को अब तक तकरीबन 4 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं। यूं तो खेसारीलाल यादव का हर गाना अलग होता है, लेकिन यह गाना अब तक सबसे अलग और नया है। बता दें कि खेसारीलाल का सावन स्‍पेशल गाने के डिमांड दर्शकों के बीच खूब है। उनके गानों का इंतजार लोगों को बेसब्री से होता है। ऐसे में यह गाना उनके फैंस को भक्‍त के साथ खूब मजा देने वाला है।

लिंक – https://www.youtube.com/watch?v=_psN22Y4yrU

अगर बात करें खेसारीलाल यादव के इस नए गाने ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ की तो, यह भगवान शिव को समर्पित एक शानदार गाना है। खेसारीलाल यादव ने इस गाने को लेकर बताया कि भोले बाबा की भक्ति में यह गाना बेहद खास है। पहली बार हमने सावन गीत में विघ्‍नहर्ता गणपति बाबा को भी लेकर आये हैं, जो इस गाने की यूएसपी है। यह गाना सुनकर आप सबों को बेहद अच्‍छा लगेगा। मुझे पूरा विश्‍वास है कि भोलेबाबा की कृपा और आप सबों के आशीर्वाद से यह गाना जल्‍द ही मिलियन व्‍यूज क्‍लब में शामिल हो जायेगा। आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव के गाने ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ का लिरिक्‍स प्रभुनाथ विष्‍णुपुरी ने लिखा है। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर आर्या शर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्‍हा (Ranjan Sinha) हैं। वीडियो एडिटर आशीष सत्‍यार्थी हैं।

Share This Article