सिटी पोस्ट लाइव : सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ की भक्ति में भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव पूरी तरह से डूब चुके हैं, तभी उनका बोलबम स्पेशल हर गाना खूब वायरल हो रहा है। इसलिए अब देश भर में उनके होर्डिंग्स भी लगने लगे हैं, जिस पर उन्हें इंडिया का नम्बर 1 ट्रेंडिंग स्टार बताया गया है। ये होर्डिंग्स सारेगामापा हम भोजपुरी ने लगाया है, जिनके लिए अभी हाल ही में खेसारीलाल यादव ने गाना ‘जय जय शिव शंकर’ गाया था, जो अब तक 12 मिलियन व्यूज के साथ 5 वें नम्बर पर ट्रेंड भी कर रहा है।
लिंक : लिंक : https://youtu.be/zQGOIc71qpM
वहीं, अपनी होर्डिंग्स लगा देख कर खेसारीलाल यादव भी भावुक हो गए और कहा कि कभी हम मुंबई जाने और हवाई जहाज की सवारी के बारे में सपना देखते थे, लेकिन आज हमारे ऑडियंस ने मुझे अपने प्यार और आशीर्वाद से इस काबिल बना दिया कि हमारी होर्डिंग्स लगने लगे हैं। इसके लिए मैं सबों का सदैव आभारी रहूंगा। आपको बता दें कि अपने अन्य गानों के साथ खेसारीलाल यादव का बोलबम गाना सबसे अधिक सुना जा रहा है। तभी हर साल की तरह इस साल भी रिलीज उनका बोलबम गाना व्यूज के मामले में सबसे आगे है। उनके हर गाने को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।
वहीं खेसारीलाल यादव के पीआरओ रंजन सर्वेश ने बताया कि जहां गाना जय जय शिव शंकर लगातार रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है, वहीं गाना बेल पतवा छतवा से तूर लियह हो, कैलाश धुआं धुआं है, सुन S ए राजा पीके गांजा, सावन में गांजा मार के, क्या बोलेगा जी बोलबम, बाबू भोलेनाथ के दीवाने आदि तमाम गाने मिलियन क्लब में हैं और लोगों के बीच खूब पसंद भी किये जा रहे हैं। इस वजह से खेसारी के गाने बोलबम में बाबा के भक्तों के बीच खूब सुने जा रहे हैं।