पंजाबी पॉप सिंगर शिप्रा के साथ खेसारी लेकर आ रहे एक और धमाकेदार गाना ‘रोमांटिक राजा’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रैपर बादशाह का सुपर हिट गाना पानी – पानी के भोजपुरी संस्करण को सफलता के बाद ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव अब एक नया धमाकेदार गाना ‘रोमांटिक राजा‘ लेकर आ रहे हैं, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं सलमान खान के कोरियोग्राफर मुद्दसर खान। सबसे बड़ा सिंगर, सबसे बड़ा रायटर और सबसे बड़ा कोरियोग्राफर के कोलिब्रेशन पर सबकी नजर है। इनका यह गाना ब्लू बीट स्टूडियो के यूट्यूब चैनल से 17 दिसंबर को रिलीज होगा, जबकि टीजर 15 दिसम्बर को आने वाला है।

यह गाना बेहद खास इसलिए भी है कि इसमें बॉलीवुड, भोजपुरी और पंजाबी के दिग्गजों ने मिलकर काम किया है। जहां मुद्दसर खान, सलमान खान जैसे सुपर स्टार के लिए कोरियोग्राफी कर चुके हैं। बारिश, हंसी बन गए, तुम्ही आना लिखने वाले कुणाल वर्मा, भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और पंजाब की फेमस पॉप सिंगर शिप्रा गोयल ने मिलकर इस गाने को बनाया है, जिस पर सबों की नज़र है।

आपको बता दें कि मुद्दसर खान इससे पहले भी भोजपुरी कलाकार के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब वे पहली बार खेसारीलाल यादव के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट कर रहे हैं। इससे खेसारीलाल भी बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि पानी पानी के बाद अपने फैंस से अपील करूँगा कि वे हमारे इस नए गाने को भी खूब प्यार दे। इस गाने को बनाने में बेहद प्रतिभाशाली लोगों ने काम किया है, इसलिए हमें भरोसा है कि यह दर्शकों को पसंद भी आएगी।

Share This Article