भोजपुरिया फिल्म स्टार खेसरिया लडेगा अब चुनाव, टिकेट मांगने पहुंचा लालू के पास

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल अब राजनीति में आने की तैयारी में जुटे हैं. खबर के अनुसार खेसारी लाल ने मुंबई में ईलाज करा रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाक़ात की. सूत्रों के अनुसार इस मुलाक़ात के दौरान खेसारी के साथ महाराजगंज लोक सभा सीट को लेकर चर्चा हुई .खेसारी लाल आरजेडी के टिकेट पर  महाराजगंज लोकसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. गौरतलब है कि इस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर खेसारी पटना में पहले भी कईबार लालू यादव से मिल चुके हैं. खेसारी यादव के पैरोकार लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप हैं, जो खुद फिल्मों में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि इस बात की भनक आरजेडी  नेता प्रभुनाथ सिंह को भी लग चुकी है. प्रभुनाथ सिंह के भतीजा सुधीर सिंह इस मामले को लेकर खेसारी लाल को धमका भी चुके हैं. इस धमकी की खबर को खेसारी के समर्थक सोशल मीडिया में बढ़ा चढ़ा कर खूब प्राचारित भी कर रहे हैं. खेसारी के समर्थक बाकायदा पोस्टर के जरिये सोशल मीडिया में खेसारी को महाराजगंज से अगला सांसद भी घोषित कर चुके हैं. इससे पहले भी इस क्षेत्र में समर्थक कई जगहों पर ऐसे पोस्टर लगा दिए थे जिसको लेकर खेसारी को धमकी मिलनी शुरू हो गई थी.

महाराजगंज लोकसभा सीट से 2014 में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद चुने गए हैं. इससे पहले यहां से प्रभुनाथ सिंह चुनाव जीत चुके हैं. पिछले साल से आरजेडी  नेता प्रभुनाथ सिंह  हजारीबाग कोर्ट द्वारा एक विधायक की हत्या के मामले में हजारीबाग जेल में बंद हैं. उन्हें कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.  प्रभुनाथ के जेल में बंद होने के कारण खेसारी को आरजेडी का टिकेट मिल सकता है . यहीं कारण है कि वो लगातार प्रयास में जुटे हुए हैं.

Share This Article