खगड़िया : नाव पर टीका देने की शुरुआत की गयी, बाढ़ प्रभावित इलाकों में मिली बड़ी राहत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी गयी है. वहीं, सरकार अपने स्तर पर सूबे के सभी लोगों को टीका लगवाने को लेकर हर प्रयास कर रही. इस बीच खबर सामने आ रही है कि अब बिहार में नाव पर भी टीका देने की शुरुआत भी कर दी गयी है. दरअसल, खबर खगड़िया जिले से सामने आ रही है जहां, बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए नाव का इन्तेजाम किया गया है और नाव पर ही लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.

बता दें कि, राजधानी पटना में तो करीब 75 प्रतिशत तक की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी गयी है. वहीं, जब से मानसून ने बिहार में दस्तक दी है तब से जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं, ऐसी स्थिति में इस तरह के इन्तेजाम करना बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए काफी राहत योग्य है. जानकारी के मुताबिक, खगड़िया जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने टीका वाली नाव को रवाना किया है.

खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने इस नाव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. वहीं, अब यह बाढ़ प्रभावित इलाकों में काफी कारगर साबित हो रही है. बात करें इस नाव के खासियत की तो इसमें कोरोना का टीका के साथ-साथ इस प्राथमिक उपचार के लिए भी सभी कीट रखे हुए हैं. नाव को सुसज्जित तरीके से बनाया गया है. नौका पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को लाइफ जैकेट भी दिया गया है. साथ ही यह नाव एंबुलेंस का भी काम करेगी और आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में सहायता करेगी और यह प्रतिदिन संचालित की जाएगी.

Share This Article