केशव मौर्य ने प्रयागराज को दी एक और रेलवे ओवरब्रिज की सौगात

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, प्रयागराज: प्रयागराज में एक और रेलवे ओवर ब्रिज तेलियरगंज, मजार से बड़ा बघाड़ा, सलोरी रोड को जोड़ने वाले 75-ए फाटक के ऊपर 53 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट से मंजूरी दिलाते हुए ट्विटर के माध्यम से समस्त प्रयागवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इसके माध्यम से प्रयागराज वासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी।

बुधवार को यह जानकारी भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद 
मौर्य ने प्रयागराज को एक और रेलवे ब्रिज की सौगात दी है। इसको लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष ने उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश में अन्य जिलों के साथ-साथ प्रयागराज में चहुमुखी विकास की धारा को बहाया जा रहा है। इसके प्रति हम सभी प्रयागराजवासी उनके सदैव आभारी रहेंगे। पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं ने श्री मौर्य के प्रति आभार जताया एवं समस्त प्रयागराजवासियों को बधाई दी है।
Share This Article