सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय राजनीति में सबसे कम समय में अपनी पहचान कायम करने वाली आम आदमी पार्टी अब देश के अन्य राज्यों में विस्तार करने जा रही है। इस बात का ऐलान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि पार्टी आगामी दो साल के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात समेत 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।
6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी केजरीवाल की पार्टी, कहा-26 जनवरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
आम आदमी पार्टी की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 2 साल में आम आदमी पार्टी ने इन 6 राज्यों में चुनाव लड़ेगी- उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा, हमारे देश का किसान बहुत दुखी है, पिछले 25 साल से देश में करीब साढ़े 3 लाख किसानों ने आत्महत्या की। तीन कानून जो आए हैं ये कानून किसानों से उनकी खेती छीनकर पूंजीपतियों को सौंप देंगे। 26 जनवरी को जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। इसके लिए जो जिम्मेदार है उसे सख्त सजा मिलेगी।